परिकल्पना प्रकाशन, राहुल फाउण्डेशन, अनुराग ट्रस्ट, शहीद भगतसिंह यादगारी प्रकाशन, दस्तक प्रकाशन और प्रांजल आर्ट पब्लिशर्स का ‘जनचेतना’ मुख्य वितरक है। ये प्रकाशन पाँच स्रोतों - सरकार, राजनीतिक पार्टियों, कॉरपोरेट घरानों, बहुराष्ट्रीय निगमों और विदेशी फण्डिंग एजेंसियों से किसी भी प्रकार का अनुदान या वित्तीय सहायता लिये बिना जनता से जुटाये गये संसाधनों के आधार पर आज के दौर के लिए ज़रूरी व महत्त्वपूर्ण साहित्य बेहद सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हमसे पुस्तकें मँगाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें :
- प्रत्येक पत्र तथा आदेश-पत्र पर अपना पूरा नाम-पता (पिनकोड सहित) साफ-साफ लिखें।
- मनीऑर्डर के पीछे सन्देश वाले स्थान पर अपना पूरा नाम-पता (पिनकोड सहित) साफ-साफ ज़रूर लिखें।
- चेक/ड्राफ्ट ‘जनचेतना’ (JANCHETNA) के नाम से लखनऊ में देय भेजें। (लखनऊ से बाहर के चेकों के लिए 50/- रुपये अतिरिक्त जोड़कर भेजें।)
- पुस्तकों पर डाक-व्यय तथा रेल-ट्रांसपोर्ट भाड़ा अलग से देय होगा।
- वीपीपी से पुस्तकें मँगाने के लिए 25 प्रतिशत राशि अग्रिम भेजें।
- पुस्तक विक्रेताओं तथा वितरकों द्वारा पुस्तकें मँगाने की शर्तों के लिए हमसे पत्र, ईमेल अथवा फोन से सम्पर्क करें।
ईमेल : janchetna@rediffmail.com
मुख्य केन्द्र : डी-68, निरालानगर, लखनऊ-226020, फोन : 0522-2786782
अन्य केन्द्र :
- जाफरा बाज़ार, गोरखपुर-273001, फोन: 0551-2241922
- दिल्ली: 9213639072, 9910462009, 9891993332, 9999329362
- 11, सतजोत नगर,गली नं 10/4, धन्द्रा रोड, दुगरी, लुधियाना (पंजाब), फोन : 09877143788, 09815587807
- सचल प्रदर्शनी वाहन: 9818651276
No comments:
Post a Comment