Friday, July 31, 2009

जनचेतना का सम्‍पूर्ण सूचीपत्र

सम्पूर्ण सूचीपत्र

परिकल्पना प्रकाशन


उपन्यास

1. तरुणाई का तराना / याङ मो / 150.00

2. तीन टके का उपन्यास / बेर्टोल्ट ब्रेष्ट / 125.00

3. माँ / मक्सिम गोर्की / 95.00

4. वे तीन / मक्सिम गोर्की / 75.00

5. मेरा बचपन / मक्सिम गोर्की / 70.00

6. जीवन की राहों पर / मक्सिम गोर्की / 80.00

7. मेरे विश्वविद्यालय / मक्सिम गोर्की / 50.00

8. फोमा गोर्देयेव / मक्सिम गोर्की / 55.00

9. अभागा / मक्सिम गोर्की / 40.00

10. बेकरी का मालिक / मक्सिम गोर्की / 25.00

11. असली इन्सान / बोरिस पोलेवोई / 75.00

12. तरुण गार्ड (दो खण्डों में) / अलेक्सान्द्र फदेयेव / 160.00

13. गोदान / प्रेमचन्द / 75.00

14. निर्मला / प्रेमचन्द / 40.00

15. पथ के दावेदार / शरत्चन्द्र / 70.00

16. चरित्राहीन / शरत्चन्द्र / 80.00

17. गृहदाह / शरत्चन्द्र / 70.00

18. शेषप्रश्न / शरत्चन्द्र / 70.00

19. इन्द्रधनुष / वान्दा वैसील्युस्का / 65.00

20. इकतालीसवाँ / बोरीस लव्रेन्योव / 20.00

21. दास्तान चलती है (नौजवान की डायरी से) / अनातोली कुज़्नेत्सोव / 70.00

22. वे सदा युवा रहेंगे / ग्रीगोरी बकलानोव / 60.00

23. मुर्दों को क्या लाज-शर्म / ग्रीगोरी बकलानोव / 40.00

24. बख़्तरबन्द रेल 14-69 / व्सेवोलोद इवानोव / 30.00

25. अश्वसेना / इसाक बाबेल / 40.00

26. लाल झण्डे के नीचे / लाओ श / 50.00

27. रिक्शावाला / लाओ श / 65.00

28. चिरस्मरणीय (प्रसिद्ध कन्नड़ उपन्यास) / निरंजन / 55.00

29. एक तयशुदा मौत (एनजीओ की पृष्ठभूमि पर) / मोहित राय / 30.00


कहानियाँ

1. चुनी हुई कहानियाँ (खण्ड 1) / मक्सिम गोर्की / 50.00

2. चुनी हुई कहानियाँ (खण्ड 2) / मक्सिम गोर्की / 60.00

3. चुनी हुई कहानियाँ (खण्ड 3) / मक्सिम गोर्की / 75.00

4. हिम्मत न हारना मेरे बच्चो / मक्सिम गोर्की / 10.00

5. कामो : एक जाँबाज़ इन्‍कलाबी मज़दूर की कहानी / मक्सिम गोर्की / 10.00

6. चुनी हुई कहानियाँ (खण्ड 1) / अन्तोन चेख़व / 60.00

7. चुनी हुई कहानियाँ (खण्ड 2) / अन्तोन चेख़व / 55.00

8. दो अमर कहानियाँ / लू शुन / 25.00

9. श्रेष्ठ कहानियाँ / प्रेमचन्द / 25.00

10. पाँच कहानियाँ / पुश्किन / 20.00

11. तीन कहानियाँ / गोगोल / 30.00

12. तूफान / अलेक्सान्द्र सेराप़फीमोविच / 60.00

13. वसन्त / सेर्गेई अन्तोनोव / 60.00

14. वसन्तागम / रओ शि / 50.00

15. सूरज का ख़ज़ाना / मिख़ाईल प्रीश्विन / 40.00

16. स्नेगोवेत्स का होटल / मत्वेई तेवेल्योव / 35.00

17. वसन्त के रेशम के कीड़े / माओ तुन / 50.00

18. क्रान्ति झंझा की अनुगूँजें (अक्टूबर क्रान्ति की कहानियाँ) / 75.00

19. चुनी हुई कहानियां / श्याओ हुङ / 50.00

20. समय के पंख / कोन्स्तान्तीन पाउस्तोव्सकी / 30.00

21. श्रेष्ठ रूसी कहानियाँ (संकलन) / 75.00

22. अनजान फूल / आन्द्रेई प्लातोनोव / 40.00

23. कुत्ते का दिल / मिख़ाईल बुल्गाकोव / 70.00

24. दोन की कहानियाँ / मिख़ाईल शोलोख़ोव / 35.00

25. अब इन्साफ होने वाला है (भारत और पाकिस्तान की प्रगतिशील उर्दू कहानियों

का प्रतिनिधि संकलन) (ग्यारह नयी कहानियों सहित परिवर्द्धित संस्करण) / स. शकील सिद्दीकी / 125.00

26. लाल कुरता / हरिशंकर श्रीवास्तव / 35.00

27. चम्पा और अन्य कहानियाँ / मदन मोहन / 35.00


कविताएँ

1. अक्षर-अक्षर (समग्र कविताएँ) / पाश / 125.00

2. लहू है कि तब भी गाता है / पाश / 75.00

3. देखते न देखते / मलय / 65.00 /

4. पाठान्तर / विष्णु खरे / 50.00 /

5. लालटेन जलाना (चुनी हुई कविताएँ) / विष्णु खरे / 60.00 /

6. ईश्वर को मोक्ष / नीलाभ / 60.00 /

7. बहनें और अन्य कविताएँ / असद ज़ैदी / 50.00 /

8. सामान की तलाश / असद ज़ैदी / 50.00 /

9. कोहेकाफ पर संगीत-साधना / शशिप्रकाश / 50.00

10. पतझड़ का स्थापत्य / शशिप्रकाश / 75.00

11. फुटपाथ पर कुर्सी / कात्यायनी / 80.00

12. जादू नहीं कविता / कात्यायनी / 75.00 /

13. इस पौरुषपूर्ण समय में / कात्यायनी / 60.00 /

14. सात भाइयों के बीच चम्पा / कात्यायनी / 50.00 /

15. राख-अँधेरे की बारिश में / कात्यायनी / 15.00

16. यह मुखौटा किसका है / विमल कुमार / 50.00 /

17. बहुत नर्म चादर थी जल से बुनी / नरेश चन्द्रकर / 60.00

18. मध्यवर्ग का शोकगीत / हान्स माग्नुस एन्त्सेन्सबर्गर / 30.00

19. जेल डायरी / हो ची मिन्ह / 40.00

20. ओस की बूँदें और लाल गुलाब / होसे मारिया सिसों / 25.00

21. इन्तिफादा : फलस्तीनी कविताएँ / स. रामकृष्ण पाण्डेय / 30.00

22. माओ त्से-तुङ की कविताएँ (राजनीतिक पृष्ठभूमि सहित विस्तृत टिप्पणियाँ एवं

अनुवाद : सत्यव्रत) / 20.00

23. इकहत्तर कविताएँ और तीस छोटी कहानियाँ - बेर्टोल्ट ब्रेष्ट (मूल जर्मन से अनुवाद : मोहन थपलियाल) (ब्रेष्ट के दुर्लभ चित्रों और स्केचों से सज्जित) / 60.00

24. समर तो शेष है... (इप्टा के दौर से आज तक के प्रतिनिधि क्रान्तिकारी समूहगीतों का संकलन) / 35.00


नाटक

1. करवट / मक्सिम गोर्की / 40.00

2. दुश्मन / मक्सिम गोर्की / 35.00

3. तलछट / मक्सिम गोर्की / 30.00

4. तीन बहनें (दो नाटक) / अन्तोन चेख़व / 45.00

5. चेरी की बग़िया (दो नाटक) / अन्तोन चेख़व / 45.00

6. बलिदान जो व्यर्थ न गया / व्सेवोलोद विश्नेव्स्की / 30.00

7. क्रेमलिन की घण्टियाँ / निकोलाई पोगोदिन / 30.00


संस्मरण

1. लेव तोल्स्तोय: शब्द-चित्र / मक्सिम गोर्की / 20.00


स्त्री-विमर्श / ज्वलन्त प्रश्न

1. दुर्ग द्वार पर दस्तक (स्त्री प्रश्न पर लेख) / कात्यायनी / 50.00

2. कुछ जीवन्त कुछ ज्वलन्त / कात्यायनी / 90.00

3. षड्यन्त्रारत मृतात्माओं के बीच (साम्प्रदायिकता पर लेख) कात्यायनी / 25.00

4. इस रात्रि श्यामला बेला में (लेख और टिप्पणियाँ) सत्यव्रत / 30.00

5. इराक : साम्राज्यवादी कब्ज़ा और प्रतिरोध / हरपाल बराड़ / 40.00


व्यंग्य

1. कहें मनबहकी खरी-खरी / मनबहकी लाल / 25.00


नौजवानों के लिए विशेष

1. जय जीवन! (लेख, भाषण और पत्र) / निकोलाई ओस्त्रोव्स्की / 50.00


साहित्य-विमर्श

1. उपन्यास और जनसमुदाय / रैल्‍फ फॉक्स / 75.00

2. लेखनकला और रचनाकौशल / गोर्की, फेदिन, मयाकोव्स्की, अ. तोल्सतोय / 70.00

3. दर्शन, साहित्य और आलोचना / बेलिंस्की, हर्ज़न, चेर्नीशेव्स्की, दोब्रोल्युबोव / 65.00

4. सृजन-प्रक्रिया और शिल्प के बारे में / मक्सिम गोर्की / 40.00

5. मार्क्‍सवाद और भाषाविज्ञान की समस्याएँ / स्तालिन / 20.00


नयी पीढ़ी के निर्माण के लिए

1. एक पुस्तक माता-पिता के लिए / अन्तोन मकारेंको / 80.00

2. मेरा हृदय बच्चों के लिए / वसीली सुख़ोम्लीन्स्की / 75.00


वैचारिकी

1. माओवादी अर्थशास्त्र और समाजवाद का भविष्य रेमण्ड लोट्टा / 25.00


सृजन परिप्रेक्ष्य पुस्तिका शृंखला

1. एक नये सर्वहारा पुनर्जागरण और प्रबोधन के वैचारिक-सांस्कृतिक कार्यभार / कात्यायनी, सत्यम / 25.00


आह्नान पुस्तिका शृंखला

1. प्रेम, परम्परा और विद्रोह / कात्यायनी / 20.00



राहुल फाउण्डेशन


नौजवानों के लिए विशेष

1. नौजवानों से दो बातें / पीटर क्रोपोटकिन / 5.00

2. क्रान्तिकारी कार्यक्रम का मसविदा / भगतसिंह / 5.00

3. मैं नास्तिक क्यों हूँ और ड्रीमलैण्डकी भूमिका / भगतसिंह / 5.00

4. बम का दर्शन और अदालत में बयान / भगतसिंह / 5.00

5. जाति-धर्म के झगड़े छोड़ो, सही लड़ाई से नाता जोड़ो / भगतसिंह / 5.00

6. भगतसिंह ने कहा...(चुने हुए उद्धरण) / भगतसिंह / 5.00


क्रान्तिकारियों के दस्तावेज़

1. भगतसिंह और उनके साथियों के सम्पूर्ण उपलब्ध दस्तावेज़ / स. सत्यम / 190.00

2. शहीदेआज़म की जेल नोटबुक / भगतसिंह / 65.00

3. विचारों की सान पर / भगतसिंह / 25.00


क्रान्तिकारियों के विचारों और जीवन पर

1. बहरों को सुनाने के लिए (भगतसिंह और उनके साथियों की विचारधारा और कार्यक्रम) / एस. इरफान हबीब / 100.00

2. क्रान्तिकारी आन्दोलन का वैचारिक विकास / शिव वर्मा / 10.00

3. भगतसिंह और उनके साथियों की विचारधारा और राजनीति बिपन चन्द्र / 10.00

4. अमर शहीद सरदार भगतसिंह / जितेन्द्रनाथ सान्याल / 75.00

5. यश की धरोहर / भगवानदास माहौर, शिव वर्मा, सदाशिवराव मलकापुरकर / 30.00

6. भगतसिंह और उनके साथी / अजय घोष, गोपाल ठाकुर / 30.00

7. संस्मृतियाँ / शिव वर्मा / 50.00

8. इक्कीसवीं सदी में भगतसिंह / रविभूषण / 10.00

9. भगतसिंह : अनवरत जलती मशाल / राजकुमार राकेश, मनोज शर्मा / 10.00

10. शहीद सुखदेव: नौघरा से फाँसी तक / स. डॉ. हरदीपसिंह / 20.00


महत्त्वपूर्ण और विचारोत्तेजक संकलन

1. उम्मीद एक ज़िन्दा शब्द है (दायित्वबोधके महत्त्वपूर्ण सम्पादकीय लेखों का संकलन) / 75.00

2. एनजीओ : एक ख़तरनाक साम्राज्यवादी कुचक्र / 35.00

3. डब्ल्यूएसएफ : साम्राज्यवाद का नया ट्रोजन हॉर्स / 50.00


ज्वलन्त प्रश्न

1. ‘जातिप्रश्न के समाधान के लिए बुद्ध काफी नहीं, अम्बेडकर भी काफी नहीं, मार्क्‍स ज़रूरी हैं / रंगनायकम्मा / 125.00


दायित्वबोध पुस्तिका शृंखला

1. अनश्वर हैं सर्वहारा संघर्षों की अग्निशिखाएँ / दीपायन बोस / 10.00

2. समाजवाद की समस्याएँ, पूँजीवादी पुनर्स्‍थापना और महान सर्वहारा सांस्कृतिक क्रान्ति / शशिप्रकाश / 12.00

3. क्यों माओवाद? / शशिप्रकाश / 10.00

4. बुर्जुआ वर्ग के ऊपर सर्वतोमुखी अधिनायकत्व लागू करने के बारे में / चाङ चुन-चियाओ / 5.00

5. भारतीय कृषि में पूँजीवादी विकास / सुखविन्दर / 30.00


आह्नान पुस्तिका शृंखला

1. छात्र-नौजवान नयी शुरुआत कहाँ से करें? / 10.00

2. आरक्षण: पक्ष, विपक्ष और तीसरा पक्ष / 10.00

3. आतंकवाद के बारे में : विभ्रम और यथार्थ / 10.00

4. क्रान्तिकारी छात्र-युवा आन्दोलन / 15.00


बिगुल पुस्तिका शृंखला

1. कम्युनिस्ट पार्टी का संगठन और उसका ढाँचा / लेनिन / 5.00

2. मकड़ा और मक्खी / विल्हेल्म लीब्कनेख़्त / 3.00

3. ट्रेडयूनियन काम के जनवादी तरीके / सेर्गेई रोस्तोवस्की / 5.00

4. मई दिवस का इतिहास / अलेक्ज़ैण्डर ट्रैक्टनबर्ग / 6.00

5. पेरिस कम्यून की अमर कहानी / 10.00

6. अक्टूबर क्रान्ति की मशाल / 12.00

7. जंगलनामा: एक राजनीतिक समीक्षा / डॉ. दर्शन खेड़ी / 5.00

8. लाभकारी मूल्य, लागत मूल्य, मध्यम किसान और छोटे पैमाने के माल उत्पादन के बारे में मार्क्‍सवादी दृष्टिकोण : एक बहस / 30.00

9. संशोधनवाद के बारे में / 5.00

10. शिकागो के शहीद मज़दूर नेताओं की कहानी / हावर्ड फास्ट / 10.00

11. मज़दूर आन्दोलन में नयी शुरुआत के लिए / 15.00

12. मज़दूर नायक, क्रान्तिकारी योद्धा / 10.00


मार्क्‍सवाद

1. धर्म के बारे में / मार्क्‍स, एंगेल्स / 100.00

2. मार्क्‍सवाद की मूल समस्याएँ / जी. प्लेख़ानोव / 30.00

3. कम्युनिस्ट पार्टी का घोषणापत्रा / मार्क्‍स-एंगेल्स / 15.00

4. साहित्य और कला / मार्क्‍स-एंगेल्स / 150.00

5. फ्रांस में वर्ग-संघर्ष / कार्ल मार्क्‍स / 40.00

6. फ्रांस में गृहयुद्ध / कार्ल मार्क्‍स / 20.00

7. लूई बोनापार्त की अठारहवीं ब्रूमेर / कार्ल मार्क्‍स / 35.00

8. उज़रती श्रम और पूँजी / कार्ल मार्क्‍स / 10.00

9. मज़दूरी, दाम और मुनाफा / कार्ल मार्क्‍स / 15.00

10. गोथा कार्यक्रम की आलोचना / कार्ल मार्क्‍स / 10.00

11. लुडविग फायरबाख़ और क्लासिकीय जर्मन दर्शन का अन्त फ्रेडरिक एंगेल्स / 20.00

12. जर्मनी में क्रान्ति तथा प्रतिक्रान्ति / फ्रेडरिक एंगेल्स / 30.00

13. समाजवाद: काल्पनिक तथा वैज्ञानिक / फ्रेडरिक एंगेल्स / 12.00

14. पार्टी कार्य के बारे में / लेनिन / 15.00

15. एक व़फदम आगे, दो व़फदम पीछे / लेनिन / 60.00

16. जनवादी क्रान्ति में सामाजिक-जनवाद के दो रणकौशल लेनिन / 25.00

17. समाजवाद और युद्ध / लेनिन / 20.00

18. साम्राज्यवाद : पूँजीवाद की चरम अवस्था / लेनिन / 30.00

19. राज्य और क्रान्ति / लेनिन / 20.00

20. सर्वहारा क्रान्ति और ग़द्दार काउत्स्की / लेनिन / 15.00

21. दूसरे इण्टरनेशनल का पतन / लेनिन / 15.00

22. गाँव के ग़रीबों से / लेनिन / 10.00

23. मार्क्‍सवाद का विकृत रूप तथा साम्राज्यवादी अर्थवाद / लेनिन / 10.00

24. कार्ल मार्क्‍स और उनकी शिक्षा / लेनिन 15.00

25. क्या करें? / लेनिन / 30.00

26. ''वामपन्थी'' कम्युनिज़्म - एक बचकाना मर्ज़ लेनिन / 15.00

27. पार्टी साहित्य और पार्टी संगठन / लेनिन / 15.00

28. जनता के बीच पार्टी का काम / लेनिन / 30.00

29. धर्म के बारे में / लेनिन / 20.00

30. तोल्स्तोय के बारे में / लेनिन / 8.00

31. जुझारू भौतिकवाद / प्लेख़ानोव / 35.00

32. लेनिनवाद के मूल सिद्धान्त / स्तालिन / 25.00

33. सोवियत संघ की कम्युनिस्ट पार्टी (बोल्शेविक) का इतिहास / 90.00

34. माओ त्से-तुङ की रचनाएँ: प्रतिनिधि चयन (एक खण्ड में) / 75.00

35. कम्युनिस्ट जीवनशैली और कार्यशैली के बारे में माओ त्से-तुङ / 40.00

36. सोवियत अर्थशास्त्रा की आलोचना / माओ त्से-तुङ / 35.00

37. दर्शन विषयक पाँच निबन्ध / माओ त्से-तुङ / 25.00

38. कला-साहित्य विषयक एक भाषण और पाँच दस्तावेज़ माओ त्से-तुङ / 15.00

39. माओ त्से-तुङ की रचनाओं के उद्धरण / 50.00


अन्य मार्क्‍सवादी साहित्य

1. कम्युनिस्ट पार्टी का घोषणापत्र (विस्तृत व्याख्यात्मक टिप्पणियों सहित) / डी. रियाज़ानोव / 100.00

2. द्वन्द्वात्मक भौतिकवाद / डेविड गेस्ट / 25.00

3. महान सर्वहारा सांस्कृतिक क्रान्ति: चुने हुए दस्तावेज़ और लेख (खण्ड 1) / 35.00

4. इतिहास ने जब करवट बदली / विलियम हिण्टन / 25.00

5. द्वन्द्वात्मक भौतिकवाद / वी. अदोरात्स्की / 15.00

6. राजनीतिक अर्थशास्त्र के मूलभूत सिद्धान्त (दो खण्डों में) (दि शंघाई टेक्स्टबुक ऑफ पोलिटिकल इकोनॉमी) / 120.00

7. अक्टूबर क्रान्ति और लेनिन / अल्बर्ट रीस विलियम्स / 90.00

(महत्त्वपूर्ण नयी सामग्री और अनेक नये दुर्लभ चित्रों से सज्जित परिवर्द्धित संस्करण) /

8. लेनिन के जीवन के चन्द पन्ने / लीदिया फोतियेवा / 50.00

9. मार्क्‍सवाद क्या है? / एमिल बर्न्‍स / 20.00

10. भौतिकवाद और समाज का विज्ञान / मॉरिस कॉर्नफोर्थ / 5.00

11. पार्टी और दर्शन / मॉरिस कॉर्नफोर्थ / 3.00

12. कम्युनिज़्म क्या है? / आर.डब्ल्यू. रॉब्सन / 5.00

13. सोवियत संघ में पूँजीवाद की पुनस्र्थापना / मार्टिन निकोलस / 50.00

14. क्रान्ति का विज्ञान / लेनी वुल्फ / 10.00


राहुल साहित्य

1. तुम्हारी क्षय / राहुल सांकृत्यायन / 20.00

2. दिमाग़ी गुलामी / राहुल सांकृत्यायन / 20.00

3. वैज्ञानिक भौतिकवाद / राहुल सांकृत्यायन / 50.00

4. राहुल निबन्धावली / राहुल सांकृत्यायन / 50.00

5. स्तालिन : एक जीवनी / राहुल सांकृत्यायन / 75.00


परम्परा का स्मरण

1. चुनी हुई रचनाएँ / गणेशशंकर विद्यार्थी / 100.00

2. सलाखों के पीछे से / गणेशशंकर विद्यार्थी / 30.00

3. ईश्वर का बहिष्कार / राधामोहन गोकुलजी / 20.00

4. लौकिक मार्ग / राधामोहन गोकुलजी / 20.00

5. धर्म का ढकोसला / राधामोहन गोकुलजी / 20.00

6. स्त्रियों की स्वाधीनता / राधामोहन गोकुलजी / 20.00


कहानियाँ

1. लेनिन कथा / मरीया प्रिलेज़ायेवा / 70.00

2. लेनिन विषयक कहानियाँ / 75.00


विविध

1. फाँसी के तख़्ते से / जूलियस फ्यूचिक / 30.00

2. पाप और विज्ञान / डायसन कार्टर / 60.00

3. सापेक्षिकता सिद्धान्त क्या है? / लेव लन्दाऊ, यूरी रूमेर / 25.00



Rahul Foundation

Marxists classics

1. The Civil War in France / Karl Marx / 80.00

2. The Eighteenth Brumaire of Louis Bonaparte / Karl Marx / 40.00

3. Critique of the Gotha Programme / Karl Marx / 25.00

4. Preface and Introduction to A Contribution to the Critique of Political Economy / Karl Marx / 20.00

5. The Poverty of Philosophy / Karl Marx / 70.00

6. Wages, Price and Profit / Karl Marx / 25.00

8. Class Struggles in France / Karl Marx / 40.00

9. The Origin of the Family, Private Property and the State / Frederick Engels / 50.00

10. Socialism: Utopian and Scientific / Frederick Engels / 30.00

11. On Marx / Frederick Engels / 10.00

12. Principles of Communism / Frederick Engels / 5.00

13. Manifesto of the Communist Party / Marx and Engels / 25.00

14. Selected Letters / Marx and Engels / 40.00

16. On the Dictatorship of Proletariat, Questions and Answers / Marx, Engels and Lenin / 35.00

17. On the Dictatorship of the Proletariat Selected Expositions / Marx, Engels / and Lenin / 10.00

18. A Characterisation of Economic Romanticism / V.I. Lenin / 50.00

19. On Marx and Engels / V.I. Lenin / 30.00

20. “Left-Wing” Communism, An Infantile Disorder / V.I. Lenin / 40.00

21. Party Work in the Masses / V.I. Lenin / 55.00

22. The Proletarian Revolution and the Renegade Kautsky / V.I. Lenin / 40.00

26. One Step Forward, Two Steps Back / V.I. Lenin / 70.00

27. The State and Revolution / V.I. Lenin / 40.00

28. On the Party / Lenin and Stalin / 15.00

29. Marxism and Problems of Linguistics / J. Stalin / 20.00

30. Anarchism or Socialism? / J. Stalin / 25.00

31. Economic Problems of Socialism in the USSR / J. Stalin / 30.00

32. On Organisation / J. Stalin / 10.00

33. The Foundations of Leninism / J. Stalin / 35.00

35. Five Essays on Philosophy / Mao Tse-tung / 45.00

36. On Literature and Art / Mao Tse-tung / 50.00

37. Selected Readings from the Works of Mao Tse-tung / 75.00

38. Quotations from the Writings of Mao Tse-tung / 40.00

39. Fundamental Problems of Marxism / Plekhanov / 35.00


other marxism

1. Reader’s Guide to Marxist Classics / Maurice Cornforth / 60.00

2. From Marx to Mao Tse-tung / George Thomson / 65.00

3. Capitalism and After / George Thomson / 55.00

4. The Human Essence / George Thomson / 45.00

5. Mao Tse-tung’s Immortal Contributions / Bob Avakian / 125.00

6. A Basic Understanding of the Communist Party (Written during the GPCR in China) / 80.00

7. The Science of Revolution / Lenny Wolff / 80.00

8. Fundamentals of Political Economy / (The Shanghai Textbook) / / 150.00

10. The Lessons of the Paris Commune (Illustrated) / Alexander Tracutenberg / 10.00


on the cultural revolution

1. Mao Tse-tung’s Last Great Battle / Raymond Lotta / 25.00

2. Turning Point in China / William Hinton / 25.00

3. Cultural Revolution and Industrial Organization in China / Charles Bettleheim / 55.00

4. They Made Revolution Within the Revolution / Iris Hunter / 25.00


Dayitvabodh reprint Series

1. Immortal are the Flames of Proletarian Struggles / Deepayan Bose / 15.00

2. Problems of Socialism, Capitalist Restoration and the Great Proletarian Cultural Revolution / Shashi Prakash / 25.00

3. Why Maoism? / Shashi Prakash / 15.00


Ahwan reprint Series

1. Where Should Students and Youth Make a New Beginning? / 15.00

2. Reservation: Support, Opposition and Our Position / 10.00

3. On Terrorism : Illusion and Reality / Alok Ranjan / 15.00


Bigul reprint Series

1. Still Ablaze is the Torch of October Revolution / 20.00


women question

1. Breaking All Tradition’s Chains: Revolutionary Communism and Women’s Liberation / Mary Lou Greenberg / 30.00


miscellaneous

1. An Appeal to the Young / Peter Kropotkin / 10.00


अनुराग ट्रस्ट

1. अन्धविश्वासी शेकी टेल / सेर्गेई मिखाल्कोव / 15.00

2. चलता-पिफरता हैट / एन. नोसोव, होल्कर पुक्क / 15.00

3. चालाक लोमड़ी (लोककथा) / 15.00

4. दियांका-टॉमचिक / 15.00

5. गधा और ऊदबिलाव / मक्सिम गोर्की, सेर्गेई मिखाल्कोव / 15.00

6. गुफा मानवों की कहानियाँ / मैरी मार्स / 15.00

7. हम सूरज को देख सकते हैं / मिकोला गिल, / दायर स्लावकोविच / 15.00

8. मुसीबत का साथी / सेर्गेई मिखाल्कोव / 15.00

9. नन्हे आर्थर का सूरज / हद्याक ग्युलनज़रयान, गेलीना लेबेदेवा 15.00

10. आकाश में मौज-मस्ती / चिनुआ अचेबे / 15.00

11. ज़िन्दगी से प्यार (दो रोमांचक कहानियाँ) / जैक लण्डन / 25.00

12. एक छोटे लड़के और एक छोटी लड़की की कहानी मक्सिम गोर्की / 15.00

13. बहादुर / अमरकान्त / 10.00

14. बुन्नू की परीक्षा (सचित्र रंगीन) / शस्या हर्ष / 25.00

15. दान्को का जलता हुआ हृदय / मक्सिम गोर्की / 15.00

16. नन्हा राजकुमार / आतुआन द सैंतेक्‍जूपेरी / 40.00

17. दादा आ£खप और ल्योंका / मक्सिम गोर्की / 30.00

18. सेमागा कैसे पकड़ा गया / मक्सिम गोर्की / 15.00

19. बाज़ का गीत / मक्सिम गोर्की / 15.00

20. वांका / अन्तोन चेख़व / 15.00

21. तोता / रवीन्द्रनाथ टैगोर / 15.00

22. पोस्टमास्टर / रवीन्द्रनाथ टैगोर / 15.00

23. काबुलीवाला / रवीन्द्रनाथ टैगोर / 15.00

24. अपना-अपना भाग्य / जैनेन्द्र / 15.00

25. दिमाग़ कैसे काम करता है / किशोर / 20.00

26. रामलीला / प्रेमचन्द / 15.00

27. दो बैलों की कथा / प्रेमचन्द / 20.00

28. ईदगाह / प्रेमचन्द / 20.00

29. लॉटरी / प्रेमचन्द / 20.00

30. गुल्ली-डण्डा / प्रेमचन्द / 15.00

31. बड़े भाई साहब / प्रेमचन्द / 15.00

32. मोटेराम शास्त्री / प्रेमचन्द / 20.00

33. हार की जीत / सुदर्शन / 15.00

34. इवान / व्लादीमिर बोगोमोलोव / 40.00

35. चमकता लाल सितारा / ली शिन-थ्येन / 50.00

36. उल्टा दरख़्त / कृश्नचन्दर / 35.00

37. हरामी / मिखाईल शोलोख़ोव / 25.00

38. दोन किहोते (नाट्य रूपान्तर - नीलेश रघुवंशी) सर्वान्तेस / 20.00

39. आश्चर्यलोक में एलिस (नाट्य रूपान्तर - नीलेश रघुवंशी) लुइस कैरोल / 25.00

40. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई (नाट्य रूपान्तर - नीलेश रघुवंशी) / वृन्दावनलाल वर्मा / 25.00

41. नन्हे गुदड़ीलाल के साहसिक कारनामे / सुन यओच्युन / 40.00

42. लाखी / अन्तोन चेख़व / 12.00

43. बेझिन चरागाह / इवान तुर्गनेव / 12.00

44. हिरनौटा / द्मीत्री मामिन सिबिर्याक / 10.00

45. घर की ललक / निकोलाई तेलेशोव / 10.00

46. बस एक याद / लेओनीद अन्द्रेयेव / 10.00

47. मदारी / अलेक्सान्द्र कुप्रिन / 15.00

48. पराये घोंसले में / फ्ऱयोदोर दोस्तोयेव्स्की / 10.00

49. कोहकाप़फ का बन्दी / तोल्सतोय / 15.00

50. मनमानी के मजे / सेर्गेई मिखाल्कोव / 20.00

51. सदानन्द की छोटी दुनिया / सत्यजीत राय / 15.00

52. छत पर पफँस गया बिल्ला / विताउते जिलिन्सकाइते / 25.00

53. गोलू के कारनामे / रामबाबू / 15.00

54. दो साहसिक कहानियाँ / होल्गर पुक्क / 15.00

55. आम ज़िन्दगी की मजेदार कहानियाँ / होल्गर पुक्क / 15.00

56. कंगूरे वाले मकान का रहस्यमय मामला / होल्गर पुक्क / 8.00

57. रोज़मर्रे की कहानियाँ / होल्गर पुक्क / 15.00

58. अजीबोग़रीब किस्से / होल्गर पुक्क / 15.00

59. नये ज़माने की परीकथाएँ / होल्गर पुक्क / 15.00

60. किस्सा यह कि एक देहाती ने दो अफसरों का कैसे पेट भरा / मिखाइल / सल्तिकोव-श्चेद्रिन / 15.00



ਸ਼ਹੀਦ ਭਗਤ ਸਿੰਘ ਯਾਦਗਾਰੀ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ਤ ਪੁਸਤਕਾਂ

1. ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨਾਲ ਦੋ ਗੱਲਾਂ (ਪੀਟਰ ਕ੍ਰੋਪੋਟਕਿਨ) 10 ਰੁਪਏ

2. ਸੁਤੰਤਰ ਵਪਾਰ ਦਾ ਸਵਾਲ (ਮਾਰਕਸ, ਏਂਗਲਜ ਅਤੇ ਲੈਨਿਨ) 10ਰੁਪਏ

3 ਫਿਲਾਸਫੀ ਕੋਈ ਗੋਰਖ ਧੰਦਾ ਨਹੀਂ (ਇਕ ਚੀਨੀ ਕਿਤਾਬ ਦਾ ਅਨੁਵਾਦ) 10 ਰੁਪਏ

4. ਗ਼ਦਰੀ ਸੂਰਬੀਰ (ਰਣਧੀਰ ਸਿੰਘ) 10 ਰੁਪਏ

5 ਅਜਿਹਾ ਸੀ ਸਾਡਾ ਭਗਤ ਸਿੰਘ (ਸ਼ਿਵ ਵਰਮਾ) 10ਰੁਪਏ

6. ਸ਼ਹੀਦ ਚੰਦਰ ਸ਼ੇਖਰ ਆਜ਼ਾਦ (ਭਗਵਾਨ ਦਾਸ ਮਹੌਰ) 10ਰੁਪਏ

7. ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਕਿਸਾਨ ਲਹਿਰ ਅਤੇ ਕਮਿਊਨਿਸਟ 10ਰੁਪਏ

8. ਮਾਰਕਸਵਾਦ ਬਾਰੇ ਅੰਬੇਡਕਰ ਦੇ ਵਿਚਾਰ (ਰੰਗਾਨਯਾਕੰਮਾ) 15 ਰੁਪਏ

9. ਜੰਗਲਨਾਮਾ-ਇੱਕ ਰਾਜਨੀਤਿਕ ਪੜਚੋਲ 03 ਰੁਪਏ

10. ਅਮਿੱਟ ਹਨ ਮਜ਼ਦੂਰ ਸੰਗਰਾਮਾਂ ਦੀਆਂ ਚਿਣਗਾਂ (ਦਿਪਾਯਨ ਬੋਸ) 10 ਰੁਪਏ

11. ਸਮਾਜਵਾਦ ਦੀਆਂ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ,ਪੂੰਜੀਵਾਦੀ ਮੁੜਬਹਾਲੀ ਅਤੇ ਮਹਾਨ ਪ੍ਰੋਲਤਾਰੀ ਸੱਭਿਆਚਾਰਕ ਇਨਕਲਾਬ 10 ਰੁਪਏ

12. ਕਿਉਂ ਮਾਓਵਾਦ 10 ਰੁਪਏ

13. ਸ਼ਹੀਦ ਭਗਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਉਨਾਂ ਦੇ ਸਾਥੀਆਂ ਦਾ ਵਿਚਾਰਧਾਰਕ ਵਿਕਾਸ (ਪ੍ਰੋਫੈਸਰ ਬਿਪਨ ਚੰਦਰਾ) 10 ਰੁਪਏ

14. ਪੈਰਿਸ ਕਮਿਊਨ ਦੀ ਅਮਰ ਕਹਾਣੀ 10 ਰੁਪਏ

15 ਬੁਝ ਨਹੀਂ ਸਕਦੀ ਅਕਤੂਬਰ ਇਨਕਲਾਬ ਦੀ ਮਸ਼ਾਲ 10 ਰੁਪਏ

16. ਵਿਦਿਆਰਥੀ-ਨੌਜਵਾਨ ਨਵੀਂ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕਿੱਥੋਂ ਕਰਨ 10 ਰੁਪਏ

17. ਇਨਕਲਾਬ ਦਾ ਸੁਨੇਹਾ (ਸ਼ਹੀਦ ਭਗਤ ਸਿੰਘ ਅਤ ਉਸ ਦੇ ਸਾਥੀਆਂ ਦੀਆਂ ਚੋਣਵੀਆਂ ਲਿਖਤਾਂ) 20 ਰੁਪਏ

18. ਰਾਜਨੀਤਕ ਅਰਥਸ਼ਾਸਤਰ ਦੇ ਮੂਲ ਸਿਧਾਂਤ (ਦੀ ਸ਼ੰਘਾਈ ਟੈਕਸਟ ਬੁੱਕ ਆਫ ਪੋਲੀਟੀਕਲ ਇਕਾਨਮੀ) 60 ਰੁਪਏ

19. ਇਨਕਲਾਬੀ ਲਹਿਰ ਦਾ ਸਿਧਾਂਤਕ ਵਿਕਾਸ (ਸ਼ਿਵ ਵਰਮਾ) 10 ਰੁਪਏ

20. ਰਿਜ਼ਰਵੇਸ਼ਨ ਪੱਖ, ਵਿਪੱਖ ਅਤੇ ਤੀਸਰਾ ਪੱਖ 05ਰੁਪਏ

21 ਸ਼ਹੀਦ ਸੁਖਦੇਵ ਨੌਘਰੇ ਤੋਂ ਫਾਂਸੀ ਤੱਕ 20 ਰੁਪਏ

22. ਭਗਤ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਿਹਾ... 05 ਰੁਪਏ

23. ਸ਼ਹੀਦ ਕਰਤਾਰ ਸਿੰਘ ਸਰਾਭਾ 05 ਰੁਪਏ

24. ਮੈਂ ਨਾਸਤਿਕ ਕਿਉਂ ਹਾਂ? (ਭਗਤ ਸਿੰਘ) 05 ਰੁਪਏ

25. ਮਾਓ ਜ਼ੇ-ਤੁੰਗ ਦੀਆਂ ਫ਼ਲਸਫ਼ਾਨਾ ਲਿਖ਼ਤਾਂ 25 ਰੁਪਏ

26. ਦਹਿਸ਼ਤਗਰਦੀ ਬਾਰੇ ਭਰਮ ਅਤੇ ਯਥਾਰਥ 10 ਰੁਪਏ

27. ਲੈਨਿਨਵਾਦ ਦੀਆਂ ਨੀਹਾਂ (ਸਟਾਲਿਨ) 20 ਰੁਪਏ

28. ਭਾਰਤੀ ਖੇਤੀ ਵਿੱਚ ਪੂੰਜੀਵਾਦੀ ਵਿਕਾਸ 20 ਰੁਪਏ



ਦਸਤਕ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ਨ ਵਲੋਂ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ਤ ਪੁਸਤਕਾਂ

1. ਥੀਏਟਰ ਦਾ ਸੰਖੇਪ ਤਰਕਸ਼ਾਸਤਰ (ਬਰਤੋਲਤ ਬ੍ਰੈਖਤ) 15.00 ਰੁਪਏ

2. ਅਈਜ਼ੇਂਸਤਾਈਨ ਦਾ ਫ਼ਿਲਮ ਸਿਧਾਂਤ ਅਤੇ ਰਚਨਾਤਮਕ ਪ੍ਰਯੋਗ 15.00 ਰੁਪਏ

3. ਮਜ਼ਦੂਰ ਜਮਾਤੀ ਸੰਗੀਤ ਰਚਨਾਦੀਆਂ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ 10.00 ਰੁਪਏ

4. ਪਹਿਲਾ ਅਧਿਆਪਕ (ਨਾਵਲ) (ਚੰਗੇਜ਼ ਆਇਤਮਾਤੋਵ) 20.00 ਰੁਪਏ

5. ਸ਼ੋਲੋਖੋਵ ਦੀਆਂ ਕਹਾਣੀਆਂ 30.00 ਰੁਪਏ

6. ਸ਼ਾਂਤ ਸਰਘੀ ਵੇਲਾ (ਬੋਰਿਸ ਵਾਸੀਲਿਯੇਵ) 30 ਰੁਪਏ

5 comments:

संदीप said...

यह आपने अच्‍छा काम किया। अब इसका एक स्‍थायी लिंक ऊपर ही दिखे तो बेहतर रहेगा....

devesh said...

i have ever sought for a such like site .by getting it felt that i got the most valuable lore till. pl encude the "hwa itihas ki rooprekha" by rahul sankrityayan.

thanks

अनिल जनविजय said...

सम्पूर्ण सूचीपत्र इन्टरनेट पर प्रस्तुत करके आपने महत्त्वपूर्ण काम किया है। ये सारी ही किताबें बेहद ज़रूरी किताबें हैं। इनमें से बहुत-सी किताबें मेरे पास हैं, लेकिन इस सूची में ऐसी भी काफ़ी किताबें हैं जिन्हें मैं खरीदना चाहूंगा।
संघी गुंडो की कार्रवाई का मैं विरोध करता हूँ।

अनिल जनविजय said...
This comment has been removed by the author.
Anonymous said...

SHukriya

हाल ही में

Powered by Blogger Gadgets